Thursday, October 06, 2016

Mera waala prem

उड़ने के कोई मायने नहीं होते। 
एयरोप्लेन वाला उड़ना क़िताबों वाले उड़ने जैसा थोड़े ना होता है.....
किया जा सकता है मगर, किताबों वाला प्यार,
मैंने किया है.... तुमसे... मुझे मालूम है। 

2 comments:

Kanupriya said...

JJ! You're back! after seven years, no less :)

Unknown said...

:)